पूरे देश में स्वच्छता अभियान के लिए एक अक्टूबर की सुबह एक बड़े कार्यक्रम “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ, स्वच्छता के लिए श्रमदान” का आयोजन किया गया .गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता सेवा अभियान को लेकर हजारीबाग जिले में उत्साह का माहौल बना हुआ है. बीएसएफ, सीआरपीएफ, स्वयंसेवी संस्था, राजनीतिक दल और नगर निगम की ओर से जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया. बीएसएफ कैंप मेरू के जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विशेष श्रमदान किया. बीएसएफ के आईजी केएस बान्याल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक अक्तूबर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण में योगदान कर महात्मा गांधी को स्वच्छाजंलि दी जा रही है. एक तारीख-एक घंटा कार्यक्रम के अतंर्गत सुबह 10 बजे से हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में मेरू कैंप के कार्मिक जनमानस के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया. इस पूरे अभियान में 1000 से अधिक जवानों ने श्रमदान किया. सीआरपीएफ 22 बटालियन के जवान ने झील परिसर की सफाई की. मूसलाधार बारिश के बीच भी उत्साह में कमी देखने को नहीं मिली. जवानों ने झील में उतरकर जलकुंभी साफ किया, तो दूसरी ओर सड़क पर भी सफाई कार्यक्रम चलाया गया.
Posted inJharkhand