पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा से एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी आर टी आई सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा की एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी का गठन बढ़ते अनियंत्रित भ्रष्टाचार एवं अपराध के रोकथाम हेतु किया गया है। समस्या चाहे सरकारी या गैर सरकारी जगहों से हो उसका निष्पादन कमिटी के संज्ञान में आते ही करवाई की जाती है।अनिल मिश्रा ने बिशेष तौर पर यह भी कहा कि पंडवा प्रखंड अंतर्गत कई समस्याएं है जो एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी के संज्ञान में है जिसका निष्पादन होने वाला है ।साथ ही साथ अनिल निश्रा ने एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल व आर टी आई सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर आर मेहता को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनका कमिटी में अहम भूमिका है।पलामू जिलेअंतर्गत कमिटी के कई पदाधिकारी कार्यरत है जिनका नाम निम्न प्रकार से वर्णित है,एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी आरटीआई सेल के प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिनारायन पासवान एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी आर टी आई सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा,एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र ठाकुर,एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमिटी के इंस्पेक्टर विक्की कुमार
Posted inJharkhand