पानसेमल
मुकेश खेरे की रिपोर्ट
सरपंच प्रतिनिधि एवम पंच ने जनपद सीईओ को दिया ज्ञापन विधिवत दिलवाया जायेगा प्रभार–जनपद सीईओ
पानसेमल जनपद सीईओ को ग्राम आमदा के सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।आमदा सरपंच प्रतिनिधि से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के बाद ग्राम आमदा सरपंच के रूप में श्रीमती कंकिना दिलवर को विजेता सरपंच उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था जिसके बाद पंचायत भवन आमदा में पंच, उप सरपंच,तथा सरपंच को विधिवत शपथ ग्रहण करवाई गई थी।लेकिन उसके बाद भी नव निर्वाचित ग्राम पंचायत के सरपंच को पूर्ण रूप से प्रभार नहीं मिला है इस बात को लेकर ग्रामीण जनों के साथ पंच और सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पानसेमल जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर जनपद सीईओ वी एस मुजाल्दा को ज्ञापन सौंपा गया।जनपद सीईओ ने बताया की ज्ञापन प्राप्त हुआ है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच को विधिवत प्रभार दिलवाया जायेगा।।जनपद CEO वी एस मुजाल्दा द्वारा सभी को समस्या के निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया।जनपद पंचायत कार्यालय में ज्ञापन देते समय ग्राम आमदा के सरपंच प्रतिनिधि दिलवर,ग्राम के पंच,सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।