आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर में तिरंगा लगाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। इस मुहिम को लेकर चकाई घोरमो 215 /बी सीआरपीएफ जवानों द्वारा बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गईं। तिंरगा यात्रा में बर्ड्स पैराडाइज स्कुल के छात्र – छात्राओं एवं बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। घोरमो सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट अविनाश कुमार
ने बताया कि देश को आजादी कितनी मुश्किलो के बाद प्राप्त हुआ। देश की रक्षा के लिए कितने महापुरुषों,वीरों ने अपने जान की बली दी है, तब जाकर देश को आजादी मिली। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्वेश्य उन देशभक्तो के दिये गये बलिदान को हमेशा याद रखना और देश के महत्व को लोगों को बताना है। देश आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 15 अगस्त के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया गया है। जिससे कि लोगों में देश के प्रति प्रेम की भावना को जागरूक किया जा सके और साथ ही तिरंगे के सम्मान के बारे में उन्हें अवगत कराया जा सकें। तिरंगा यात्रा में सीआरपीएफ कैम्प के इंस्पेक्टर मधुसूदन कुमार, बर्ड्स पैराडाइज स्कुल के प्राचार्य समीर दुबे, सहित अन्य लोग शामिल थे।
Posted inBihar