नमामि गंगे योजना के तहत परम पवित्र सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में दामोदर भैरवी संगम के तांत्रिक घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं जिले वासियों की उपस्थिति में उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय,राज्य समन्वयक नमामि गंगे योजना अंजना भारती सहित अन्य अधिकारियों ने दामोदर भैरवी संगम के तांत्रिक घाट पर भव्य गंगा आरती का अद्भुत नजारा देखा।गंगा आरती से पूर्व बनारस से आए टीम ने शिव तांडव स्रोत सहित अन्य मनमोहक नृत्यों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया जिसके उपरांत बनारस के ही पंडितों के द्वारा संस्कृत श्लोकों भजनों व मंत्रों के साथ गंगा आरती संपन्न कराई गई।गंगा आरती के दौरान कलकल कर बहते दामोदर भैरवी संगम स्थल के निकट स्थित मां छिन्नमस्तिके दरबार का अलौकिक नजारा देख ऐसा लग रहा था जैसे मां के दरबार में देवलोक के साथ स्वर्ग उतर गया हो।
Posted inJharkhand