विकलांगो को राहत देने के एवम क्षेत्र को विकलांग मुक्त करने के उद्देश्य के तहत शनिवार प्रेरणामय महिला समिति द्वारा चिरकुंडा स्थित एफसीआई गीदम में आयोजित 9 दिवसीय निशुल्क कृतिम पैर एवं कैलीपर कैंप का उद्घाटन कुल्टी विधायक अजय पोद्दार द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद समिती के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्र से आये लगभग दो सौ दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जहां महाबीर सेवा समिति कोलकाता द्वारा आयोजित वर्कशाप में दिव्यांगों के कृतिम पैर बनाने का काम शुरू किया गया। इस काम मे लगे सभी दिव्यांग दिखे मौके पर मुख्य अतिथि कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि प्रेरणामय महिला समिति अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है। समिति की जितनी सराहना की जाय कम है। कैंप में पहुंचे दिव्यांग काफी खुश दिखे सभी ने संस्था के कार्य की सराहना की। इधर मौके पर पहुंचे मरीजों ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की इस तरह का पहल हम जैसे लोगो को राहत देने का काम कर रहा है बाइट : शिविर में पहुंचे मरीज वहीं महावीर सेवा सदन कोलकाता से आए चिकित्सक ने बताया की बढ़िया क्वालिटी के कैलिपर्स लगाए जा रहे है जिससे की विकलांग अच्छी तरह से चल फिर सके साथ ही उन्होंने बताया की कुल 200 मरीज शिविर में पहुंचे है जिनमे से 25 से 30 लोगो को लगा दिया गया है
Posted inJharkhand