भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में एयरशो का आयोजन किया गया. ये बेहद खास है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वाटर लेवल के ऊपर एयरशो हो रहा है. भोपाल के बड़ा तालाब के ऊपर वायुवीरों ने करतब दिखाए. लगभग डेढ़ घंटे तक ये एयरशो चलेगा
दिल्ली – भोपाल में भारतीय वायुसेना का एयरशो, चिनूक, सुखोई ने आसमान में दिखाया शौर्य
