पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा पुटकी थाना मोर्ड से सेंट्री ऑफ़िस तक लगे नगर निगम के स्ट्रीट लाइट के पोलो में 22 सीसीटीवी लगाया गया जिसका शुक्रवार को मुख्य अतिथि धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के द्वारा उद्घाटन कर सभा का आयोजन किया गया । उद्घाटन के सर्व प्रथम पुटकी चेम्बर के द्वारा ग्रामीण एसपी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । मंच संचालन हीरा शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र वर्णवाल ने की । ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया की पुटकी चेम्बर के द्वारा समाज के प्रति अपराध को कम करने के लिये सराहनिये कार्य किया गया है , पुटकी क्षेत्र में कैमरा लगने से यहाँ रहने वाले लोगों को फ़ायदा होगा साथ ही सुरक्षा की भावना पैदा होगी । कैमरा लगने से अपराधियों में डर की भावना लगी रहेगी जिसके कारण यहाँ अपराध करने में मुमकिन नही हो पाएँगे । चेंबर के अध्यक्ष हीरा शर्मा ने कहा की पुटकी बाजार क्षेत्र एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहाँ अपराधिक घटनाएँ ( चोरी , छिनतई एवं हत्या ) काफी बढ़ गई थी । इन घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू पुटकी चेम्बर सदस्य , यहाँ के समाजिक तथा सक्षम व्यापारीगन के द्वारा सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है । कैमरा लगने से अपराधी घटना बंद हो गयी है ।आगे बताया कि पुटकी थाना प्रभारी रास बिहारी लाल के द्वारा पुटकी चेम्बर को धन्यवाद करते हुए यह सराहनीय कार्य को लेकर पाँच हज़ार रुपय देने का घोषणा की है । मौक़े पर पुटकी चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरा शर्मा , महा सचिव मुर्तज़ा अंसारी , सह-सचिव टीपूँ उर्फ़ इम्तियाज़ , कार्यकरनी अध्यक्ष शारुख़ खान , प्रवक्ता केदार वर्णवाल , महेंद्र वर्णवाल , विकास सिंह चौधरी , राजू अंसारी , सुभाष प्रसाद वर्णवाल , अक्षवर प्रसाद , भानु प्रताप सिंह , मुकेश कुमार , राम प्रताप शर्मा , निरंजन शर्मा व अन्य मौजूद थे ।
Posted inJharkhand