ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रही विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की समीक्षा व उनमें उत्तरोतर अभिवृद्धि हेतु कंपनी के कॉर्पोरेट स्तरीय कल्याण मंडल सदस्यों की ओर से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में गहन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण समिति में श्री रंजीत मुखर्जी, श्री माधव बनर्जी, श्री शैलेन्द्र सिंह व श्री अंगद उपाध्याय मौजूद रहे। साथ ही, निरीक्षण को सफ़ल बनाने हेतु मुख्यालय से महाप्रबंधक (सिविल) श्री अभय कुमार, विभागाध्यक्ष (कल्याण व सीएसआर) श्री मंज़ूर आलम, सीएमओ प्रभारी डॉ. उज्ज्वल मिश्र, डॉ॰ संगीता तिवारी, श्री जयराम चौधरी व श्री जी. गिरिधर कुमार की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। निरीक्षण के पहले कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सभी अतिथियों का स्वागत किया। कल्याण मंडल की ओर से क्षेत्र की कई आवासीय कॉलोनियों व क्वार्टरों का निरीक्षण किया गया। साथ ही, आर. ओ. प्लांट का भी अवलोकन किया गया। इसके साथ निरीक्षण मंडल ने क्षेत्रीय अस्पताल, बांसड़ा कैंटीन का भी विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौक़े पर बांसड़ा डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया और क्षेत्र के बांसड़ा फ़ॉरेस्ट बाथ सेंटर का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण मंडल ने क्षेत्र की ओर से की जा रही उत्कृष्ट कल्याणकारी गतिविधियों के लिए क्षेत्रीय प्रबंधन को साधुवाद दिया, वहीं कई बिंदुओं पर सुधार की ओर इशारा करते हुए मार्गदर्शन भी किया। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि आपकी सराहना से एक ओर हमारा मान बढ़ता है, वहीं दूसरी ओर आपके मार्गदर्शन से हमें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है। श्री सिन्हा ने सभी सकारात्मक सुझावों के अनुपालन का आश्वासन दिया। सभी ने अमृत कलश यात्रा में भाग लिया और पौधारोपण भी किया।
Posted inWEST BENGAL