“ठाकुर विवाद” पर छिड़े सियासी घमासान के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है और राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान का समर्थन किया है। RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सांसद मनोज झा को विद्वान व्यक्ति करार दिया है। सांसद मनोज झा को मिला लालू प्रसाद का समर्थन लालू प्रसाद ने मनोज झा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बयानी नहीं की है। आरजेडी सांसद ने किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाया है। हालांकि कुछ लोग अलग बयानबाजी कर रहे हैं। वही, इस पूरे मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन की नाराजगी पर लालू प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि मनोज झा ने किसी को टारगेट कर कविता नहीं पढ़ी थी। मनोज झा ने राज्यसभा में बिल्कुल सही तरीके से बात को रखा था। सीएम नीतीश से हुई मुलाकात पर बोले लालू इसके साथ ही लालू प्रसाद ने गुरुवार को सीएम नीतीश से मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात पर दो टूक अंदाज में कहा कि वे मुख्यमंत्री हैं इसलिए हम दोनों की लगातार मुलाकात होती है। कभी – कभी वे मुझसे मिलने के लिए मेरे आवास पर आते हैं लिहाजा मैं भी आज उनसे मिलने चला गया।
Posted inBihar