27.09.23 विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत मण्डपम, दिल्ली में वैश्विक स्तर पर “ट्रेवल फॉर लाइफ मिशन’ का आरंभ किया गया। जिसके साथ ही पूरे देश के कुल 108 पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का चयन कर वहाँ ट्रेवल फॉर लाइफ मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में भारतपर्यटन, कोलकाता एवं टूर एण्ड ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झारखंड में चयनित 2 स्थलों- बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर एवं नवरतनगढ़ किला, गुमला में ट्रेवल फॉर स्वच्छ भारत मिशन, हेरिटेज वॉक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, विभिन्न ट्रेवल एजेंट, होटल ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्रालय की ओर से देवघर में डॉ नेहा महेन्दले, प्रबंधक, TTAAJ के सचिव श्री अमरदीप सहाय एवं श्री शंकर रॉय तथा किला में सुश्री देबिका मंडल, सहा. प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Posted inJharkhand