हार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जमुई जिला सोनों प्रखंड क्षेत्र सोनों काजवे छतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण करेगें मुख्यमंत्री के ईद गिर्द बिहार प्रशानिक महकामा शामिल हुए हैं जनता से नही मिलेगें, यहां के आम जनता के लिए मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है छतिग्रस्त हुए पुल के लिए एवं पुल निर्माण के लिए क्या क्या करते हैं देखने बाली बात होगी! सोनों प्रखंड के आम जनता आक्रोश में हैं सोनों प्रखंड के आम जनता एवं यहां के प्रशासन के दमन निति रेवैया से विक्षुब्ध है जमुई प्रशासन इन समाज के लोगो समासेवियों के उपर एफ आई आर करने एवं उनके आवाज को दबाने का काम किया आज सोनों बाजार पुरी तरह से सुनसान हो गया कितने को रोजगार झिन गया इसका जिम्मेबार आखिर कोन है! सोनो के डा. एम एस परवाज पर भी एफ आई आर हुआ जबकि बालु नियमत मापदंड पर नही उठाव हुआ, इसके विरोध में जनसहभागिता थी जमुई जिला सोनों प्रखंड के आम जनता का किस तरह गुस्सा का इजहार कर रहे हैं मुख्यमंत्री नितीश कुमार एव उनके शासन प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया कि इन सभी के मिलीभगत से आज यह स्थीति उत्पन्न हुई है स्थानिय प्रतिनिधि विद्यायक जिम्मेदार हैं नितीश कुमार सिर्फ वोट बैंक के लिए आए हैं, क्या क्या कह रहे हैं सोनों के आम जनता एवं समाज सेवी एवं डा एम एस परवाज ने क्या कहा सुने ग्राउंड रुपोर्ट
Posted inBihar