सुदामडीह – तीन सूत्री मांग को लेकर बीसीसीएल सुदामडीह कोल वाशरी गेट समक्ष हिंदुस्तान स्टील कोल…

तीन सूत्री मांग को लेकर बीसीसीएल सुदामडीह कोल वाशरी गेट समक्ष हिंदुस्तान स्टील कोल वाशरी एम्पलाइज यूनियन का धरना प्रदर्शन। तीन सूत्री मांगों में जनसुरक्षा श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड के मजदूरों को कंपनी नियमानुसार 26 दिन का काम दिया जाए,समिती के मजदूरों का बकाया पैसा का भुक्तान किया जाए और 26.08.2000 को आरएलसी कोर्ट और प्रबंधन द्वारा हुए समझौते को लागू किया जाए हैं । रंजित महतो ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध चलेगा। आज प्रथम दिन पांच मजदूर धरना में बैठे जिसमे भागीरथ महतो, मधुसूदन महतो, जितेंद्र महतो, समीरन बाउरी, निताई महतो शामिल हैं। वर्ष 2005 के मई तक दो से तीन शिफ्ट तक मजदूरों ने वाशरी का मेंटेनेंस का कार्य जैसे बेल्ट क्लीनर, वाशरी सायरा सफाई सहित अन्य कार्य किए उसके बाद प्रबंधन द्वारा बैठा दिया गया ।धरना प्रदर्शन में एआईटीयूसी के काउंसिल मेंबर अनिल बाउरी,एरिया सेक्रेटरी रंजीत महतो, संजय कुमार गिरि,सुरेश महतो ,दुर्गा चरण महतो, राजकुमार लोहार, ब्रजेश कुमार,आकाश विश्वकर्मा, संतोष बनर्जी,संतोष साव, सुकांतो डे, असुरदीन अंसारी , पटल रजक , प्रभु महतो, भास्कर महतो, सुमी मांझी, चांदमुनी देवी,ठाकुर मुनि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सुदाम डीह से

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *