सनातनी सेना के द्वारा जनसंघ के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर के पूर्व दिन मंगलवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुला अंचल के पद्मावती मंदिर से हरिपुर स्थित राम जानकी मंदिर तक एक विशाल बाइक रैली निकली गई। रैली मे आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व पांडवेश्वर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी मुख्यरूप से शामिल हुए। इस रैली मे लगभग चार सौ बाइक मे सैकड़ो की संख्या मे युवाओं ने हाथों में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम का जयघोष करते हुए इलाके के प्रमुख मार्गों से निकले। इस मौके पर भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी नें इस बाइक रैली मे शामिल सभी युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी सनातनी से आगे भी संगठित होकर अपनी परंपराओं को मनाने का आह्वान किया। आगे उन्होंने कहां कि जबसे भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) नाम का जोट बना है उनका काम ही हो गया है कि (I.N.D.I.A.) गठबंधन के पार्टनर एक के बाद एक करके सनातन धर्म पर आक्रमण कर रहे है और सनातनियों के खिलाफ अपशब्द बोल रहे है.भाजपा का राजनीतिक रूप से वह लोग विरोध कर सकते है लेकिन भाजपा का विरोध करते करते उन लोगों नें सनातन धर्म पर भी आक्रमण करना शुरू कर दिया है कोई कहता है सनातन धर्म डेंगू के वाइरल के सामान है कोई कहता है मलेरिया के वाइरल के सामान है. भारत मे यह सब तो नहीं चल सकता है क्यों कि भारतवर्ष सनातन का है सनातन देश की सबसे पुरानी संस्कृती है इसपे आक्रमण करना कही न कही हर भारतीय को आहत करना है।सनातन धर्म के खिलाफ एक के बाद एक (I.N.D.I.A.) का जो गठबंधन है उसके जो नेतागण है उसके जो सरिक है जिस तरह से सनातन धर्म पर प्रहार कर रहे है उसके खिलाफ आज सनातनी सेना के द्वारा विरोध रैली का आयोजन किया गया। मौके पर सनातनी सेना जिला अध्यक्ष संतोष मुखर्जी,सनातनी सेना पांडवेश्वर के संयोजक सुजान सूत्रधार,पिनाकी मिश्रा, अभय उपाध्याय,संजय यादव,रवीन्द्र यादव मंत्री मंडल,विक्की चौरशिया सहित तमाम सनातनी सेना के सदस्य शामिल हुए।
Posted inWEST BENGAL