ईस्ट बसुरिया कोलियरी में बीते दिनों अज्ञात चोरों द्वारा जल आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर चोरी करने के प्रयास में तार काटे जाने और सैकड़ो लीटर तेल बहाने के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित होने के कारण स्थानीय लोगों का सब्र टूट गया। जनता मजदूर संघ के बैनर तले कर्मियों और स्थानीय लोगों ने ईस्ट बसुरिया कोलियरी के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधक के खिलाफ जम कर नाराबाजी की।जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव दिलीप बाउरी ने कहा कि ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण जलापूर्ति ठप है लेकिन प्रबंधन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। पिछले छह दिनों से जलापूर्ति बंद रहने से लोगों को समस्या हो रही है। शाखा शाखा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन बिजली पानी मुहैया कराने में कोताही बरत रही है। अगर जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन बड़ा होगा जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को प्रबंधक फजलुल रहमान ने आश्वासन दिया कि नया ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर दी गई है। दो दिन के अंदर जलापूर्ति को दुरुस्त कर दिया जाएगा। जिसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
Posted inJharkhand