झाझा से सोनो एवम् चकाई प्रखंड को जोड़ने वाली पुल के जर्जर होने के कारण सैंकड़ों ग्रामीणों ने एबीवीपी के छात्रनेता सूरज बरनवाल की अगुवाई में पुल पर बैठकर आवागमन बाधित कर दिया। मौके पर उपस्थित बिहार खुदरा विक्रेता संघ के मंत्री सोनू बरनवाल ने कहा कि बरमसिया पल झाझा चाय, महापुर जैसे दर्जनों गांव के साथ-साथ सोनो एवं चकाई प्रखंड को भी जोड़ता है।अगर यह पुलिया ध्वस्त हो जाती है तो आवागमन तो प्रभावित होगा ही साथ में व्यवसाय के दृष्टिकोण से भी झाझा को वृहद पैमाने पर नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने आगे जमुई विधायिका सुश्री श्रेयसी सिंह जी से आग्रह करते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्र की आन बान और शान पूर्व मंत्री दादा स्व० दिग्विजय सिंह का देन है। अगर यह ध्वस्त हो जाता है तो कहीं ना कहीं उनकी आत्मा तड़पेगी। महापौर पंचायत के पंचायत समिति रवि यादव ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के संरक्षण में बालू उठाव पुरजोर पर हुआ है तथा इसी का परिणाम देखने को मिल रहा है कि लगातार एक पर एक पुलिया ध्वस्त होते जा रही है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हमसभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। एबीवीपी , छात्रनेता सूरज बरनवाल ने कहा कि झाझा के स्थानीय विधायक कुछ दिनों पूर्व इस पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे,परंतु सिर्फ आश्वासन प्राप्त हुआ था। स्थानीय विधायक दामोदर रावत एवं सांसद चिराग पासवान झाझा के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। अगर अब भी ध्यान नहीं दिया जाएगा तो आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। मौके पर टुनटुन यादव, मनोज बंका, अखिलेश्वर प्रसाद,महापुर सरपंच प्रतिनिधि अरविंद राम, शिव साह,ओमकार कुमार,नितीश कुमार,पवन कुमार,गोविंद कुमार,हेमलाल माथुरी,मनीष कुमार, अशोक बरनवाल,शिशुपाल कुमार,बहादुर कुमार,राकेश कुमार,कृष्णा माथुरी सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Posted inBihar