रानीगंज में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए आज रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित नेताजी मूर्ति के समक्ष पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पार्किंग स्थल बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा,पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक,आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी,जिला शासक आईएएस एस एच पुन्नबलम, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी,आसनसोल नगर निगम के दोनों उप मेयर अभिजीत घटक और वसीमुल हक,एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, सुब्रतो अधिकारी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद रूपेश यादव,रानीगंज क्षेत्र के सभी पार्षद उपस्थित थे इनके अलावा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के अरुण भरतीया, सचिव मनोज केसरी, चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया,क्लाथ मर्चेंट के तारकेश्वर कर सहित रानीगंज के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर सभी आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस इस पार्किंग स्थल के कार्य का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि दुर्गापुर में हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक कार्यक्रम के दौरान रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने रानीगंज की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए रानीगंज मे एक पार्किंग स्थल बनाए जाने का अनुरोध किया था इसके उपरांत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री मलय घटक को निर्देश दिया था कि रानीगंज में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए स्थान चिन्हित कर एक पार्किंग स्थल बनाया जाए.इसके बाद रानीगंज एनएसबी रोड स्थित नेताजी मूर्ति के समक्ष पीडब्ल्यूडी की इस जमीन को चिन्हित किया गया और आज यहां पर पार्किंग स्थल बनाए जाने के कार्य का शुभारंभ हुआ।
Posted inWEST BENGAL