रविवार की सुबह तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाजार स्थित नेशनल हाईवे में गौवंश से लदा कंटेनर पकड़ा गया।कंटेनर में लदा लगभग 40 गौवंश को बिहार से नेशनल हाईवे के रास्ते से बंगाल भेजा जा रहा था।कंटेनर का किस्ती फेल होने के कारण रिकवरी एजेंट के द्वारा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया गया।लेकिन कंटेनर चालक गाड़ी को तेज गति में लेकर भागने लगा।रिकवरी एजेंट व ग्रामीणों को संदेह होने पर गाडी को रुकवाया।जिसके बाद कंटेनर में सवार चालक व उपचालक भागने लगे।ग्रामीणों के मदद से चालक व उपचालक पकड़ा गया।पुछताछ के बाद पता चला कि कंटेनर में गौवंश लदा मिला।जिसे बिहार से बंगाल भेजा जा रहा था।किस्ती रिकवरी एजेंटों के द्वारा कंटेनर,चालक व उपचालक को तोपचांची थाना को सुपुर्द कर दिया गया।तोपचांची थाना पुलिस के द्वारा कंटेनर को चेक किया गया जिसमें भारी संख्या में गौवंश मिला।तोपचांची पुलिस द्वारा गौवांशों को कतरास गौशाला में छोड़ा गया। 40 में से 25 गौवंश मृत पाये गये।जिसमें 10 सांड़ और 15 गाय हैं।जबकि,जीवित 15 गौवंश में से 10 गाय,एक बैल,दो बछड़ा और दो सांड़ हैं।जीवित गौवंशों में से पांच की स्तिथि गंभीर हैं।जबकि,अन्य काफी अस्वस्थ हैं।
Posted inJharkhand