गंजारी में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनारस खेल की दुनिया में एक नई पहचान देगा। यहां आइपीएल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे जिसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को सामने खेलते देखने मौका खेल प्रेमियों को मिलेगा। उन्हें देखकर स्थानीय खिलाड़ियों को उनकी तरह बनने का उत्साह मिलेगा। यही नहीं इसकी देख-रेख के बदले खेल विभाग को हर साल दस लाख रुपये मिलेंगे जिनका उपयोग स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi Cricket Stadium) का निर्माण 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 121 करोड़ रुपये में किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया है। स्टेडियम में सात पिच होंगी। यहां डे-नाइट मैच भी कराए जा सकेंगे। *आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस। आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बारिश का पानी निकलने के विशेष इंतजाम होंगे। तीन नेत्र धारी वाले भगवान शंकर की नगरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में तीन का आंकड़ा खूब है। चर्चा है कि यह महज संजोग है या कोई प्रयोग।
Posted inuttarpradesh