महाराष्ट्र समेत देशभर में गणेशोत्सव का आगाज हो गया। गणपति बप्प्पा मोरया के जयकारों से कई जगह मूर्ति स्थापना संग पूजा-अर्चना शुरू हुई। आने वाले दस दिनों तक सभी भक्त गजानन के रंग में डूबे रहेंगे। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक ज्वेलर्स ने 105 किलो चांदी से गणेशजी की मूर्ति बनाई है। इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है। लोगों दूर-दूर से बप्पा की इस मूर्ति को देखने आ रहे हैं। इस मूर्ति को बड़ी ही खूबसूरती से डायमंड से सजाया गया है। *बप्पा की हीरो से सजी मूर्ति को देखने उमड़ी भक्तों की भीड़। जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर के कमल जहांगिड़ नामक ज्वैलर ने ये मूर्ति बनाई है। गणपति की मूर्ति बनाने में उन्हें तीन महीने का वक्त लगा। इस मूर्ति को डायमंड से सजाया गया है।
Posted inMumbai