मुनिडीह प्रोजेक्ट में कार्यरत बुटवा बाउरी (58) की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनॉ ने आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग को लेकर शव को मेन गेट पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया मृतक प्रोजेक्ट में हेल्पर के पद पर कार्यरत था।बुधवार को सेकेंड शिफ्ट डियूटी कर रात साढ़े 12 बजे तेतुलिया घर लौट रहा था।पुटकी- कपूरिया पुल पार करते ही मोटरसाइकिल सवार बुटवा को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।कपूरिया ओपी पुलिस ने उसे तत्काल एसएनएमसीएच अस्पताल ले गयी। जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।कर्मी के पुत्र राजेन्द्र कुमार बाउरी को पुलिस ने आधी रात को दुर्घटना की सूचना दी।अस्पताल पहुंचने पर पिता को मृत देखा।गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव को एम्बुलेंस पर लेकर शाम साढ़े चार बजे मुनिडीह प्रोजेक्ट मुख्य द्वार पर रख मृतक की विधवा हेली देवी व राजेन्द्र कुमार बाउरी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।गुरुवार शाम को लगभग 6:30 बजे मृतक के पुत्र की वार्ता मूनिडीह प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक जे. एस. महापात्र से हुई ,प्रबंधक का कहना है की नियमानुसार नियोजन दिया जाएगा ।
Posted inJharkhand