झरिया: आज 21 जुलाई को भालगढ़ा 2 नंबर में स्थानीय लोगो के द्वारा आयोजित जन सभा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उपस्थित हुई जहा उन्होंने सर्व प्रथम ताराबगान में पीने की पानी की व्यवस्था और पिट वाटर की व्यवस्था कराकर आम लोगो की पानी की समस्या का निदान किया जहा तारा बागान के लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ श्रीमती रागिनी सिंह का स्वागत अभिनंदन किया वहीं महिलाओं ने उन्हें माला पहनकर उनका अभिनंदन और आभार प्रकट किया वही लोगो में बताया कि कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त असामाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार पानी का कनेक्शन एवं बिजली के तार काट लिए जाते हैं जिससे यहां के लोगों को पानी और बिजली की घर समस्या हो गई थी वहीं आपकी सार्थक प्रयास से अब हम लोगों को सुचारू रूप से पानी और बिजली प्राप्त होगी इसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद देते हैं वहीं श्रीमती इस रागिनी सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा परिवार के रूप में काम करती है और किसी के साथ भेदभाव की राजनीति नहीं करती है पानी और बिजली मूलभूत सुविधाएं हैं और इस पर सभी का बराबर का हक है आप लोगों के समस्या हमारी समस्या है और आगे भी किसी भी तरह की समस्याओं के निदान हेतु आप मुझे बेफिक्र संपर्क कर सकते हैं पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए आज आप लोगो को पानी सुचारू रूप से मिलने लगा वही भालगढ़ा 2 नंबर में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने से बिजली की समस्या का भी निदान हो गया यह बहुत खुशी की बात है जहां लोगों ने इस पर हर्ष व्यक्त कर श्रीमती सिंह का आभार प्रकट किया वही इस दौरान कांग्रेस छोड़ कर कई युवा साथियों ने भाजपा एवं श्रीमती रागिनी सिंह में अपनी आस्था व्यक्त कर भाजपा का दामन थामा जहा श्रीमती सिंह ने सभी का भाजपा परिवार में हृदय से स्वागत किया वहीं शामिल होने वाली में मुख्य रूप से सुजित रवानी संजय राम सुनील गुप्ता संजीत रवानी राजू मंडल बबलू मंडल समेत कई अन्य युवा साथी मौजूद रहे वही मंच का संचालन झरिया नगर के महामंत्री श्री श्रवण राम ने किया वही मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव शैलेश सिंह चंद्रवंशी सुमन अग्रवाल पूनम देवी शिबू अग्रवाल विजय चंद्रवंशी अमर सिंह संतोष रवानी बिनोद सिंह मोनू कुमार अमित कुमार राना सिंह अनिल राम आशिक महतो रामप्रकाश सिंह सौरभ कुमार दशरथ रजक विवेक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाए पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे। रिपोर्टर आशीष कुमार
Posted inJharkhand