कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी कोलकाता से आज आसनसोल स्टेशन पहुंचे स्टेशन पर गाजे बाजे के साथ उनके समर्थकों ने माला पहनकर उनका पुर जोर स्वागत किया इसके बाद जितेंद्र तिवारी आसनसोल स्टेशन से घाघरबुरी मंदिर अपनी पत्नी चैताली तिवारी और समर्थकों के साथ पहुंचे वहां भगवान का आशीर्वाद लिया और आसनसोल स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गया गौरतलब है कि आसनसोल में हुए कंबल कांड के बाद कोर्ट ने उन्हें आसनसोल आने जाने पर रोक लगा दी थी इसके बाद कई महीनो तक जितेंद्र तिवारी आसनसोल अपने आवास नहीं गए लेकिन कोलकाता हाई कोर्ट ने अब उन्हें आसनसोल जाने के अनुमति दे दी है इस बीच 21 सितंबर गुरुवार को जितेंद्र तिवारी आसनसोल पहुंचे जिससे उनके समर्थकों में काफी खुशी है पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुझे अपने परिवार से इतने दिन दूर रखा गया इसका मुझे बेहद दुख है लेकिन अब खुशी है कि मैं एक बार फिर अपने आसनसोल में अपने परिवार वालों के पास लौट आया हूं।। वहीं उन्होंने आसनसोल को वंचित करने का मुद्दा एक बार फिर उठाया और कहा कि राज्य सरकार आसनसोल को विकास से वंचित कर रही है इसका मैं अतीत में भी विरोध करता था और भविष्य में भी विरोध करूंगा।
Posted inWEST BENGAL