देश का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा खोल दिया गया है। मध्य प्रदेश में तैयार 244 किलोमीटर में से 210 किलोमीटर हिस्से में यातायात बुधवार सुबह 8:00 बजे शुरू किया गया। इसके पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने औपचारिक उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध किया था। लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तताओं के चलते समय नहीं मिला। लेकिन पीएमओ से आम जनता के लिए मध्य प्रदेश के तैयार हिस्से को खोलने का संदेश मिलने के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों का आवागमन शुरू करवा दिया है। *जितना सफर उतना टोल। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर टोल दरें अलग-अलग पैकेज एरिया की दर से निर्धारित है। जैसे कि कहीं पहाड़ काटकर रोड को बनाना पड़ा है, तो उस इलाके से गुजरने की टोल दरे थोड़ी अधिक होगी और जहां फ्लैट एरिया में निर्माण हुआ, वहां थोड़ी कम होगी। *बाइक ट्रैक्टर सहित इन वाहनों की नो एंट्री। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पांच प्रकार के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री हो सकेगी। जिन वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है उसमें बाइक ट्रैक्टर ऑटो भूसे से भारी वाहन और हार्वेस्टर है।