जामुड़िया – ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में बहुभाषी कवि सम्मेलन सफलतापूवर्क आयोजित*

जामुड़िया – ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में बहुभाषी कवि सम्मेलन सफलतापूवर्क आयोजित*

ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी माह – 2023 के अंतर्गत आज बहुभाषी कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। ग़ौरतलब है कि इस सम्मेलन में संस्कृत, हिंदी, बांग्ला, असमिया व भोजपुरी जैसी भाषाओं में काव्य की प्रस्तुति की गयी जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कवियों के रूप में श्री अभिरूप बासु, श्री रितेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती रुमा तपादार, श्री ज्योति प्रसाद बोरी व श्री जीतन कुमार वर्मा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीता। उल्लेखनीय है कि निदेशक (कार्मिक) के नेतृत्व व मुख्य आतिथ्य में आयोजित यह सम्मेलन अपनी सफ़लता तक पहुँचा और सभी श्रोता कविता की बहती धारा में झूमते रहे। सम्मेलन के दौरान अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल का मंच आज धन्य हो गया जहाँ इतनी मनभावन कविताओं का पाठ किया गया। उन्होंने कहा कि मंच पर आसीन सभी कवि एक से बढ़कर एक हैं और सभी ने अपनी कविताओं से हमारा दिल जीत लिया है। उन्होंने भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिंदी माह -2023 की यात्रा में यह सम्मेलन अपना विशिष्ट स्थान रखता है। उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन को किसी भाषा विशेष के बंधन में ना बाँधकर इसी बहुभाषी कवि सम्मेलन के रूप में आयोजित करना बहुभाषिकता के प्रति कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन और विशेषकर महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा तथा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी की प्रतिबद्धता को स्थापित करता है। ग़ौरतलब है कि समूचे क्षेत्र की ओर से सभी का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया और कहा कि इस सम्मेलन की दो ख़ासियत है, पहली कि यह बहुभाषी है और दूसरी कि इसमें काव्य-पाठ करने वाले सभी कवि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के ही हैं। इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विपुल के. रावल की उपस्थिति रही जो आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म ‘मिशन रानीगंज’ के लेखक हैं। उन्होंने भी सम्मेलन के संबंध में अपने विचार रखते हुए कहा कि कोयलांचल में भाषा और साहित्य को लेकर आयोजित यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा है। काव्य-मंच का संचालन श्री जीतन कुमार वर्मा ने किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन श्री सुमन राय ने किया। श्रोताओं में क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण मंडल, क्षेत्रीय संरक्षा समिति, इन्मोसा व सिस्टा के माननीय सदस्यों की उपस्थिति रही। वहीं, ईसीएल मुख्यालय के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री अर्पण घोष भी सम्मेलन में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर काव्य-रस का आनंद उठाया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *