खेतिया
विश्व आदिवासी दिवस का 14 वा वर्ष
अनुशासित व संस्कृति रैली निकाली
खेतिया नगर में आज विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम समाज रीती अनुसार पुजारा डायला द्वारा धरती माता,मोगी माता और आदिवासी क्रन्तिकारीयों की, पूजन विधि की गई। आदिवासी युवा समाज के प्रांतीय संयोजक व् सचिव श्याम वास्कले ने उद्बोधन मे सर्वप्रथम कोरोना मे दिवंगत समाज के व्यक्तियो को श्रद्धांजलि अर्पित की ततपश्चात कहा की आज समाज आदिवासी दिवस मना रहा है,यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था, नगर खेतिया मे विशेष महाराष्ट्र से आई हजारों जनजातीय बन्दुओं की रैली, ढ़ोल मांदल व संगीत की थाप पर अनुशासित व् संस्कृति को संजोये निकाली। इसमें शहादा विधायक राजेश पाड़वी, सरपंच मंजुला अविनाश मुसलदे, जिला पंचायत सदस्य वंदना पटेल,सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहे। इस दिवस पर समाज द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण भी किया गया।