मुजफ्फरपुर
प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
50 पीएचसी में मिलेगी कैंसर स्क्रेनिंग की सुविधा
अधिकारियों ने अस्पताल का किया भ्रमण
नेपाल आमर्स पुलिस फोर्स एपीएफ व सीमा सुरक्षा बल एसएसबी के अधिकारियों ने होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर एवं अस्पताल का भ्रमण किया एवं यहां पर मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। रिसर्च सेंटर के नोडल पदाधिकारी डा.रविकांत सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके में पीएचसी स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग सेटर की स्थापना की जाएगी। पचास पीएचसी में एक साथ यह सुविधा देने का लक्ष्य तय किया गया है। सीमावर्ती इलाके में स्क्रीनिंग सेंटर खोलने का मिशन है ज्यादा से ज्यादा नेपाल के लोगों को सेवा देना। भारत-नेपाल के बीच सदियों पुराना रिश्ता है। भारत के साथ नेपाल भी कैंसर मुकत् बने यह संकल्प है। बताया कि यहां पर अभी एक दर्जन नेपाली नागरिकों का इलाज चल रहा है। इस मौके पर नेपाल से आए अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी सहायक अस्पताल अधीक्षक डा. तुलिका गुप्ता ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
कई अधिकारी जैसे एसएसबी के डीआईजी के रंजीत, सुनील कुमार ध्यानी, संजय कुमार सारंगी, नेपाल एफीएफ के डीआईजी गणेश बहादुर , एसपी रमेश कुमार थापा, प्रकाश कुमार, सुभदी, दीपेंदा गिरी, प्रदीप खडगा, राजेन्द्र थापा, बहरा कन्हैया, ध्रुव बहादूर खडगा, तेजप्रसाद पोखरैल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।