रात के अंधेरे में आईसीडीएस केंद्र का ताला तोड़कर बच्चों के खाने-पीने का सामान चोरी कर लिया गया.घटना पांडवेश्वर विधानसभा के फरीदपुर थाना क्षेत्र के लाउदोहा ग्राम पंचायत अंतर्गत तिलाबनी गांव के पुरानी मस्जिद पारा इलाके की है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों मे काफी गुस्सा है। यहां लंबे समय से कार्यरत आंगनवाड़ी केंद्र की शिक्षिका शुभ्रा दलाल ने बताया कि वह हर दिन की तरह आंगनवाड़ी खोलने आईं तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो एक क्विंटल 75 किलो चावल और 25 किलो मसूरी दाल चोरी हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने यह देखा तो उन्होंने इलाके के लोगों को बुलाया और लाउदोहा फरीदपुर थाने की पुलिस को इस घटना की सूचना दी. लाउदोहा फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर आ गयी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके केंद्र से जो 25 किलो मसूर दाल और चावल चोरी हुआ है वह पड़ोसी केंद्र संख्या 46 का था. उन्होंने कहा कि केंद्र संख्या 46 की दिदिमुनी जब छुट्टी पर थीं तो अपना चावल इसी केंद्र में रख देती है.रात के अंधेरे में बदमाशो ने ताला तोड़कर चावल-दाल चुरा ले गए। इस तरह बाल शिक्षा केंद्र से छोटे बच्चों के खाने-पीने का सामान चोरी होने से इलाके में दहशत फैलना स्वाभाविक है. लाउदोहा के फरीदपुर थाने की पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि ऐसा बुरा काम किसने किया है. इस घटना के संबंध में दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने कहा कि बच्चों के खाने का सामान चोरी हो गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन से दोषियों को उचित सजा दिलाने की मांग करें. तिलाबनी गांव के तृणमूल पंचायत सदस्य सैयद आशिक हुसैन ने प्रशासन से कहा कि जिन लोगों ने यह गंदा काम किया है, उन्हें सजा दी जाये. वहीं,भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिले के उपाध्यक्ष छोटन मुखर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल में गाय चोरी, रेत चोरी, कोयला चोरी के बाद बच्चों का भोजन भी चोरी हो रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस अपना काम करने के बजाय सड़क पर खड़े होकर कोयला गाड़ियां, रेत गाड़ियां, पत्थर गाड़ियां और अन्य वाहनों से उगाई में व्यस्त है। अगर पुलिस अपना काम ठीक से करती तों लोगों को इस प्रकार की घटना सुनने को नहीं मिलती।
Posted inWEST BENGAL