भभुआ के संजय वाटिका में आदिवासी महापंचायत बिहार द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री अंबिका प्रसाद गोंड एवं संचालन मनोज कुमार गोंड के द्वारा किया गया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भभुआ नगर सभापति विकास कुमार तिवारी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आज अपने नगर में गोंड समाज के द्वारा गोंडवाना के पिता पुत्र के बलिदानी के चर्चा सुनकर आज एहसास हुआ कि सभी जाति धर्म के लोग अपने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते बलिदान दिया है। ऐसे बलदानी महापुरुष के नाम पर भवन बनाने का निर्णय करेंगे तो मैं भूमि उपलब्ध का प्रयास करूंगा। जो बिहार के सर जमीन पर तिलका मांझी बिरसा मुंडा सिंधु कानून अपने आदिवासी सहयोगी के साथ फांसी पर चढ़कर शहीद हो गए। इन शहीदों से प्रेरणा लेने के लिए पूरे आदिवासी समाज को आमंत्रित कर राज्य स्तर पर कार्यक्रम करने की जरूरत है जो आज इन्हीं शहीद हुए पिता पुत्र के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जो आज पूरे जिले भर से आए हुए गोंड समाज के लोगों ने आमसभा में शहीदों को याद किया। मौके पर गोंड समाज के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गोंड अंबिका प्रसाद गोंड रमेश नायक सत्यवंती देवी शेखर सिंह जयप्रकाश यादव कलेंद्र प्रसाद गोंड लक्ष्मण पासवान शिव मूरत गोंड नगर उपसभापति प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Posted inBihar