राजस्थान के जालौर व सांचौर जिले में मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी एवं जिले में बारिश को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आज सार्वजनिक अवकाश कर दिया गया है। जालौर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिनांक 18 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में शनिवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रामजीलाल जेवरिया ने बताया कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। इसमें बताया था कि सोमवार को सांचौर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके चलते शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूल सहित आंगनवाड़ी में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश में उन्होंने यह भी बताया कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा। शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को सरकारी कार्यालय में आना होगा।