इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन मौजूद रहे.. इस मौके पर महामहिम ने एम्स परिसर में नवनिर्मित महिला नर्सिंग हॉस्टल बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया…देवघर के देवीपुर स्थित एम्स परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एम्स प्रबंधन के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर एन के अरोड़ा के साथ ही…धनबाद के सांसद पी एन सिंह.. देवघर के जिलाधिकारी विशाल सागर… एसडीओ दीपांकर चौधरी… संताल परगना प्रक्षेत्र के डी आई जी सुदर्शन मंडल… जिले के एसपी अजीत पीटर डूंग डूंग समेत तमाम गन्यमान लोग उपस्थित रहे..इस मौके पर धनबाद सांसद ने कहा की, देवघर का एम्स सिर्फ देवघर या संताल परगना का बल्कि, यह झारखंड का एम्स है… इतना ही नहीं पी एन सिंह ने कहा कि, देवघर में एम्स का सपना तो साकार हो गया लेकिन, असल सपना उस दिन साकार होगा जब, जनप्रतिनिधियों को दिल्ली एम्स के लिए अनुशंशा वाली चिट्ठी न लिखनी पड़े… इस मौके पर महामहिम राज्यपाल के हाथों एम्स में मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रही सर्वश्रेष्ट छात्रा को बेस्ट नर्सिंग अवार्ड और बी एस सी नर्सिंग की छात्राओं को पुरसस्कृत किया गया..जिनमें बेस्ट MBBS छात्रा डॉ सुमिता सिन्हा और नम्रता घोष को बेस्ट नर्सिंग छात्रा का अवार्ड दिया गया.
Posted inJharkhand