रानीगंज में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार का चुनावी बिगुल फूंक दिया है। रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत रानीगंज रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टेण्ड में भाजपा के जिला नेतृत्व द्वारा एक विशाल जनसभा आयोजन किया गया। जहां मुख्य वक्ता के रूप में बालुरघाट लोकसभा से सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत कुमार मजूमदार शनिवार को रानीगंज पहुंचे. इस दौरान उनकी सभा को देखते हुए एसीपी सेंट्रल दो श्रीमंत बनर्जी के नेतृत्व पुलिस और रैफ के जवानों द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामत किए गए थे। इस मौके सुकांत मजूमदार के अलावा आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, दुर्गापुर पश्चिम के लक्ष्मण चंद्र घोरुई, पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी, भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पादित्य चटर्जी, जिला महासचिव तापस राय,सभापति सिंह, निर्मल कर्मकार, जिला सचिव बादशाह चटर्जी, रानीगंज शहर भाजपा अध्यक्ष देवोजीत खां सहित भाजपा के जिला नेतृत्व उपस्थित थे। इस विशाल जनसभा को सफल बनाने में भाजपा के रानीगंज शहर अध्यक्ष देवोजीत खां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सभा को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में डॉ सुकांत कुमार मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आसनसोल दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण जिले को कोई महत्व नहीं देती दुर्गापुर से लेकर आसनसोल तक तृणमूल के 12 वर्षो के शासन मे एक भी नया उद्योग नहीं लगा है बल्कि इतने दिनों क्षेत्र के कई उद्योगों को बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगाती है कि वह दुर्गापुर की स्टील प्लांट को बंद कर देगी। आज मुख्यमंत्री देख पा रही है या नहीं तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को मैं बोलूंगा की आंख खोल कर देखिए मोदी जी के नेतृत्व में 36 हजार करोड रुपए दुर्गापुर के उद्योग का विकास के लिए दिया गया है। उन्होंने तृणमूल नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तृणमूल के नेता बालू कोयला से शुरू कर जहां भी चोरी करने का मौका है वहां चोरी कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कुछ तृणमूल नेता बात कर रहे थे कि चांद पर हमारा चंद्रयान गया है वहां दक्षिणी ध्रुव पर बहुत बालू है वहां जाकर बालू चोरी कर ले आए इसे यहां लाकर बिक्री किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्योति बसु का सबसे अच्छी छात्र बताते हुए कहा कि ज्योति बसु के समय बिजली का लोड सेटिंग बहुत ज्यादा चलता था आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिजली का बिल इतना बढ़ा दी है कि व्यवसाईयों को बहुत परेशानी हो रही है। आज हम लोग अगर कुछ बोलते जाते हैं तो मुख्यमंत्री पुलिस से पकड़वाती हैं। तृणमूल सरकार के समय पश्चिम बंगाल मे जिस तरह परिस्थिति खराब से खराब हों रही है। वर्तमान समय में पश्चिम बर्दवान जिले में नया कोयला का सिंडिकेट तैयार हो गया है, रोड पास, कोयला लोडिंग के दादागिरी नाम पर टैक्स चल रहा। उन्होंने इस इलाके के अवैध व्यवसाययों नाम लेते हुए कहा कि लोकेश सिंह, पप्पू सिंह, रंजित सिंह,समशेर इन्हीं लोगों के नेतृत्व में सिंडिकेट चल रहा है। प्रत्येक खबर भाजपा के पास है,जिस तरह हो सकते हैं यह लोग तृणमूल के नेता मंत्री जिस तरह बड़े-बड़े गाड़ी लेकर एवं सुरक्षा गार्ड लेकर घूम रहे हैं।यह लोग जनता के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री मलय घटक पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री मलय घटक को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी एवं सीबीआई के डर से रात में नींद नहीं आ रही है कि कब उनका बुलावा आ जाए। ईडी सीबीआई के डर से उनकी तबीयत खराब हो जा रही है। वही इस दौरान आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने पुराने अंदाज में तृणमूल सरकार पर हमला बोला तथा रानीगंज क्षेत्र के मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जब दीदी थी तो मैं उनके साथ था परंतु जब वह पीसी बन गई तो मेरे साथ हजारों लाखों लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ दिया क्योंकि पीसी बनेे के बाद वह अपने भतीजे एवं अपने परिवार को ज्यादा महत्व देने लगी राज्य की तरफ उनका ध्यान ना के बराबर रहा जिससे कारण राज्य में भ्रष्टाचार चरम फैल गया। इस दौरान उन्होंने रानीगंज को सब डिविजन बनाने की मांग की उन्होंने कहा कि जब मैं तृणमूल कांग्रेस में था तब मैंने रानीगंज को सब डिवीजन बनाने का प्रस्ताव राज्य नेतृत्व को दिया था परंतु सिर्फ आश्वासन मिला। भाजपा की सरकार आने के 6 महीने के अंदर रानीगंज सब डिविजनल बनेगा। उन्होंने रानीगंज के जाम की समस्या को लेकर आवाज उठाया उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के किनारे मॉल बनाने का मैंने विरोध किया था परंतु आज तृणमूल कांग्रेस के सरकार में आसनसोल और रानीगंज के बड़े नेताओं को ट्रेड लाइसेंस बनाने के नाम पर मोटी रकम दिया जा रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि रानीगंज से जो आज मसाल जली है। वह बूझना नहीं चाहिए।भाजपा इस मसाल को आगे लेकर जाएगी।
Posted inWEST BENGAL