चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में झोपड़ी के अंदर दुकान में मोमबत्ती से आग लग गई जहां मां बेटा गंभीर रूप से झुलस गया जबकि पोता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव निवासी स्वर्गीय वशिष्ठ राम की पत्नी धाना कुंवर एवं उनका पुत्र उपेंद्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गया जबकि उपेंद्र कुमार का पुत्र 8 अनुज कुमार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विनोद कुमार ने बताया कि गांव से बाहर झोपड़ी लगाकर फार्चून का दुकान चला रहे थे। दुकान पर मां बेटा और पोता बैठा हुआ था।अचानक लाइट कटा और बेटा ने मोमबत्ती जलाया अचानक मोमबत्ती दुकान के अंदर गिरा और भयावह रूप से आग पकड़ लिया बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन मां बेटा गंभीर रूप से जुलूस गया। जबकि पोता का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कि यह चैनपुर में बहुत दुखद घटना हुई है सरकार के तरफ से आपदा के तहत जो भी मुआवजा मिलेगा उसके परिजनों को दिलाने के लिए पूरी प्रयास किया जाएगा। आपदा के तहत चेक के माध्यम से 4 लाख रुपए उसके घर पर परिजनों को दिया जाएगा। दो लोग जो आग से गंभीर रूप से झूलसे हुए हैं। सदर अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Posted inBihar