कैमूर पुलिस के द्वारा टॉप 10 अपराध कर्मियों में शामिल 2 अपराधियों को कैमूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अपराधी त्रिची गैंग तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु सरगना का है। बताया गया कि त्रिची गैंग के एक अपराधी तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली जिला अंतर्गत रामजीनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव निवासी दरमर के पुत्र कुमरेसन बताया जाता है। प्रेसवार्ता कर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यह अपराधी वर्ष 2016 में मोहनिया स्थित बैंक आफ इंडिया में डकैती कांड में वांछित था जिसे कैमूर पुलिस के टॉप 10 की सूची में शामिल किया गया था। घटना के बाद कांड का उद्वेदन करते हुए 47 लख रुपए की राशि पुलिस के द्वारा उसे समय बरामद किया गया था। तथा एक अपराधी तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली जिला अंतर्गत सोमारापीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनगानुर श्रीरंगमथलुख गांव निवासी काशी उर्फ बालकृष्णन के पुत्र सुरेश कुमार जेल भेजा गया था। उसके बाद से कांड किस संबंध 6 अपराधी आज तक खराब चल रहे थे। गिरफ्तारी से पूछताछ के क्रम में बताया कि तमिलनाडु में 100 से 200 अपराधी हैं जो पुरे देश में घूम घूम कर अपराध करते हैं। जबकि दूसरा कैमूर पुलिस के अन्य टीम द्वारा टाप 10 में शामिल भभुआ थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी रामदेव बिना के पुत्र बसंत बिना को चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2003 में लूट कांड का मुख्य अभियुक्त था। जो लगभग 20 वर्षों से हैदराबाद में छिपकर रह रहा था इसकी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई तो एक टीम को हैदराबाद भेजा गया जहां पर छापेमारी की गई तो ये नहीं मिला। बाद में यह भागकर भभुआ आया तो इसकी सूचना मिलने पर भभुआ रोड स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जहां दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। कैमूर पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Posted inBihar