आसनसोल – पांडवेश्वर में शुभेंदु अधिकारी ने किया जनसभा, तृणमूल कांग्रेस पर बोला हामला

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर कोलियरी के दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे इनके अलावा आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल,दुर्गापुर पश्चिम विधायक लक्ष्मण चंद्र घोरुई, पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी तथा चैताली तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी,पार्षद चैताली तिवारी,कृष्णेन्दु मुख़र्जी, तापस राय सहित भाजपा जिला नेतृत्व उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी ने नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी ने मानव कल्याण और सुशासन स्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में तेजी से विकास हो रहा है। चंद्रयान अभियान, जी-20 सम्मेलन की सफलता पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। नरेंद्र मोदी भारत के ही नेता नहीं बल्कि विश्व गुरु हैं। इसीलिए विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने अगर कुछ किया तो सिर्फ अपने परिवार के लिए किया। बंगाल का विकास नहीं हुआ है। कालीघाट के बनर्जी परिवार का विकास हुआ है। उन्होंने ममता बनजी को स्पेन यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रही है कि वह निवेश लाने के लिए स्पेन गई है। यह विश्वास करने योग्य नहीं है, क्योंकि सिंगुर में प्रस्तावित टाटा फैक्ट्री को डायनामाइट से उड़ाने वाला व्यक्ति उद्योग लाने गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को नहीं मिल रहा है। उन्होंन कहा कि कोयला, बालू और पत्थर सभी सिंडिकेट द्वारा लूटे जा रहे है। अभिषेक बनर्जी के बारे में कहा कि भाई चोर है। उसने अपने स्वार्थ के लिए अपनी पत्नी को भी चोर बना दिया। उन्होंने इस सभा में पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर हामला किया उन्होंने कहां कि यहां के विधायक को जनता ने वोट देकर नहीं जिताया है। उन्होंने काउंटिंग सेंटर में वोटों की हेरा फेरी करके जीत हासिल की। महीने में दो बार यहाँ के विधायक कालीघाट में पैसा भेजते हैं। विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि उनके पास सबूत हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *