जिला समाहरणालय में दिशा ( डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ) तथा डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। दोनों बैठक में सांसद जयंत सिन्हा के साथ जिले के कई मुखिया के अलावा जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान सांसद ने क्रमवार सभी विभाग के विकास संबंधित मामलों की जानकारी ली।मौके पर सांसद ने बताया कि बैठक में यह तय हुआ कि हर महीने हम लोग चार या पांच सामुदायिक भवन देने वाले हैं, हर सामुदायिक भवन को बनाने में करीब डेढ करोड रुपए का खर्च होगा और दो तल्ला सामुदायिक भवन हर पंचायत को मिलेगा।उस पंचायत भवन में सामुदायिक कार्यक्रम के लिए एक बड़ा सभागार होगा दूसरे तल्ले में एक महिला मंडल सभागार होगा जिसमे सिलाई की मशीनें होगी जिस पर महिलाएं अपना काम कर सकती हैं।वहीं युवाओं के लिए कैरम बोर्ड टेबल टेनिस का टेबल एक पुस्तकालय होगा और साथ-साथ हमारे युवा मित्रों के लिए एक जिम भी उपलब्ध होगा ।और यह पूरा भवन सोलर सिस्टम पर चलेगा, इस प्रकार पूरे रामगढ़ जिले के 125 पंचायतों में कुछ ही वर्षो में ऐसा सामुदायिक भवन हम लोग देने वाले है।
Posted inJharkhand