रानीगंज थाना क्षेत्र के राजबाड़ी इलाके स्थित एनएसबी रोड के किनारे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में गौतम नोनिया नामक एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के एटीएम कार्ड से पैसे निकाले पहले तो उन्होंने 9500 रुपए निकल गए लेकिन उनका कार्ड एटीएम मशीन में ही फंस गया उन्होंने कार्ड को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन कार्ड बाहर नहीं निकाला, इसी समय वहां पर दो युवक घूम रहे थे उन दो युवकों ने उनका एटीएम मशीन के ऊपर कागज पर लिखा एक नंबर पर फोन करने के लिए कहा उन्होंने वैसा ही किया उस नंबर पर फोन करने पर उनको कहा गया कि वह तीन बार एटीएम कार्ड का सीक्रेट कोड दबाएं कार्ड एटीएम से निकल जाएगा उन्होंने वैसा ही किया लेकिन कार्ड फिर भी नहीं निकला उन्होंने जब उसे नंबर पर फिर से फोन किया तो उनको कहा गया कि वह रानीगंज के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य ब्रांच में चले जाएं वहां पर एक कर्मचारी के साथ वह फिर से उसे एटीएम में जाएंगे और कार्ड निकल जाएगा उन्होंने वैसा ही किया लेकिन जब वह रानीगंज के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा के पास आए तब उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से सारे पैसे निकाल लिए गए हैं यह मैसेज पाते ही उनका होश उड़ गया और फिर से राजबाड़ी के एटीएम काउंटर पर वापस आए जब वह वापस आए तो देखा कि कार्ड आधा निकल चुका है लेकिन वहां पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है उन्होंने तुरंत अपने दोस्तों को फोन किया उनके दोस्त मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया अधिकारियों ने उन्हें रानीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने की सलाह दी वह लोग रानीगंज थाना पहुंचे और रानीगंज थाने के अधिकारी तुरंत उस एटीएम काउंटर पर आए इसके बाद बैंक से एक स्टेटमेंट निकाला गया स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि पहले के 9500 रुपए तो राजबाड़ी स्थित एटीएम से ही निकला था लेकिन बाकी के 45 हजार रुपए पंजाबी मोड़ के एटीएम काउंटर से निकले हैं यह देखकर वह लोग चकित हो गए उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह साइबर अपराध है और सीसीटीवी फुटेज देखकर ही मामले का असली पता चल पाएगा उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से उनके दोस्त गौतम नोनिया पैसे निकाले थे लेकिन एटीएम कार्ड कनाड़ा बैंक का है।
Posted inWEST BENGAL