राणी सती दादी, जिनका वास्तविक नाम नारायणी बताया जाता है युद्ध में अपने पति के वीर गति प्राप्त करने के बाद सती हुई थी तबसे ये आदि शक्ति के रूप में पूजी जाती हैं । झरिया के लक्ष्मनिया मोड स्तिथ श्री राणी सती मंदिर में बुधवार को तीन दिवसीय श्री भादो अमावस्या महोत्सव मंगल पाठ का आयोजन किया गया l पहले दिन दादी जी का पाटा पूजन पंडित मुन्ना पांडे द्वारा कराया गया l दादी जी का दरबार भव्य रूप से सजाया गया एवं मंदिर को फ़ूलों ओर लाइटिंग से सजाया गया l सुप्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक श्री आकाश परिचय गिरिडीह द्वारा मंगल पाठ कराया गया l जिसमें राणी सती दादी जी का जन्म से लेकर सती होने तक का बताया गया l महिलाएं राजस्थानी परिधान में थी मंगल पाठ में 600 महिलाओं ने पाठ किया। कमिटी के द्वारका प्रसाद गोयनका, अरुण झुनझुनवाला छेड़ी तुलस्यान प्रकाश झुनझुनवाला नथमल अग्रवाल सत्यनारायण भोजगडिय़ा नरेश अग्रवाल अनिल खेमका संदीप सांवरिया अनिल चौधरी संजय झुनझुनवाला गोपाल अग्रवाल बृजमोहन अग्रवाल संदीप कटेसरिया आलोक अग्रवाल राहुल अग्रवाल आदि सक्रिय रहे l प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से
Posted inJharkhand