बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी। नाम विराट कोहली। किंग कोहली ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ एकबार फिर इस बात को साबित कर दिया। विराट ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनके शॉट्स और इस यादगार पारी पर दिल हार बैठा। किंग कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन की नाबाद पारी खेली और पड़ोसी मुल्क के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया। विराट ने जब चाहा, जहां चाहा गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। स्टार भारतीय बल्लेबाज ने खास मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, कोहली ने वनडे में 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रैना का रिकॉर्ड ध्वस्त विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। कोहली को उनकी धमाकेदार इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट भारत की तरफ से एशिया कप में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है। विराट कोहली ने शतक जमाने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे किए। किंग कोहली ने यह मुकाम 267वीं पारी में हासिल किया। विराट एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन ने यह उपलब्धि 321वीं इनिंग में हासिल की थी। विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। इसी मैच कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर की 77वीं सेंचुरी भी जमाई।