डीजल की गाड़ियों को लेकर सरकार सख्ती की तैयारी में हैं. दस फीसदी अतिरिक्त जीएसटी बतौर प्रदूषण टैक्स लगाने का प्रस्ताव है- मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि डीजल गाडियों को कम करना होगा.
दिल्ली – डीजल की गाड़ियों को लेकर सरकार की सख्ती, देना पड़ेगा अतिरिक्त जीएसटी!
