पुलिस की गलत नीयत का विरोध करने पर युवक को पड़ा महंगा वाहन जांच अधिकारी के विरोध मैं एसपी को लिख रहा था आवेदन तभी पुलिस ने पकड़कर भेज दिया जेल पुलिस की कैसी है नियम गलत का विरोध करने पर खाना पड़ा जैल का हवा जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना मोड के पास की घटना है जहां पर 28/8/2023 को शाम पांच बजे वाहन जांच के द्वारन एक युवक बिना हेलमेट के जमुई की और से आ रहीं थी तभी मोड के पास पुलिस के द्वारा रोका गया और हेलमेट नहीं होने की बात कहते हुवे पुलिस ने उसका मोटरसाकिल के चाभी निकाल लिया जिसका विरोध मोटरसकील चालक ने किया तो वाहन जांच के पुलिस पदाधिकारी कुंजबिहारी के द्वारा उसको पीटा इसको लेकर पीड़ित युवक ने पत्रकार को बुला कर अपना बयान दिया इसकी जानकारी जब पुलिस को पड़ी तो पुलिस द्वारा युवक को उठा कर थाना मैं बैठा दिया एक घंटे बाद पुलिस युवक के पिता को बुला कर पीआर बॉन्ड बना कर घर भेज दिया । वही दूसरे दिन यानी 29/8/2023 को युवक मो आकिब शामिन ने पुलिस की मार से काफी नाराज दिख रहा था तो उन्हाने s i कुंजबिहारी के विरोध मैं जमुई एसपी डॉ शोर्य सुमन को आवेदन झाझा के पुराना प्रखंड कार्यालय के बाहर बैठ कर लिख रहा था। और उस युवक के द्वारा झाझा के पत्रकार को वाहन जांच कर रहे कुंजबिहारी के विरोध अपना बयान दिया तभी उसी समय झाझा की पुलिस जा कर उसे गिरफतार कर थाना ले जाता है और पीड़ित युवक आकिब शमीम ने विरोध सरकारी कार्य मैं बाधा उत्पन्न करने के आरोप मैं जेल भेज देता है। और युवक द्वारा पुलिस के समक्षक अपना बयान देता है को पत्रकार के उसकाने के बाद पुलिस से बहस किया हम अपने चैनल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक जमुई से निवेदन करते है को मामले की अच्छी से जांच कर मामले की खुलासा हो हम पत्रकार खबर उठाते है न की किसी आम जनता को उसकाते है हम पत्रकार पुलिस की सच के कार्य मैं मदद करते है न की अड़चन लगाते है । झाझा पुलिस के विरोध मैं हमारा चैनल खबर लगा चुकी ही यही कारण हम पत्रकार को साजिश के तहत फसने की काम किया है। पीड़ित युवक के द्वारा लिखा हवा आवेदन जो हमारे चैनल मैं साफ देख सकते है और युवक किस तरह दौर लगा कर पत्रकार को सड़क मैं रोका और अपना दुख पत्रकार को सुना रहा था आप वीडियो मैं देख सकते है।
Posted inBihar