देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मथुरा से लेकर बरसाना और वृंदावन को सजाया गया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मथुरा और वृंदावन को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 7 सितंबर को जन्माष्टमी उत्सव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में विस्तृत व्यवस्था की गई है.
नई दिल्ली – मथुरा में जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों की भारी भीड़, प्रशासन ने शहर को 3 जोन में बांटा
