धनबाद में लगेगा 300 बाल चिकित्सको का मेला । बदलते मौसम में शिशु रोग भी आए दिन नए नए होने लगे है इन्ही रोगों से निदान पाने के लिए झारखंड पेडिकोन दो दिवसीय क्रमशः चार और पांच नवंबर को वेडलॉक ग्रीन्स रिसॉर्ट में शिशु रोग विशेषज्ञों का एक सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रविवार को गोविंद पूर स्थित वैडलॉक रिसॉर्ट में दी गई । इस सम्मेलन के आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए कहा की इस सम्मेलन से पूर्व तीन नवंबर को एक विशेष सत्र होगा । इसमें भाग लेने देश के अलग अलग हिस्सों आने वाले बाल चिकित्सको पंजीयन शुरू कर दिया गया है मुख्य रूप से , डाक्टर अंकुर रानी , डॉक्टर श्रीनिवास,डॉक्टर बी साहा, डॉक्टर समीर, डॉक्टर संगीता यादव, डॉक्टर प्रताप पात्रा, डॉक्टर धीरेन गुप्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजक समिति में डॉक्टर नित्यानंद ( अध्यक्ष ),डॉक्टर अविनाश कुमार ( सचिव ),डॉक्टर जीतेश रंजन ( कोषाध्यक्ष ) है। प्रस्तुत है सहयोगी मुकेश लाल के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट गोविंद पूर से
Posted inJharkhand