नहीं चलेगी एजेंट यानी अभिकर्ताओं की अनदेखी सारे अभिकर्ता हो चुके हैं जागरूक दे रहे हैं सरकार को चुनौती। जी हां मौका था धनबाद जिला के अभिकर्ताओं की वार्षिक बैठक की धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर स्थित एक सभागार में आज सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ यानी एन एस एस ए ए आई के कार्यकर्ता एकत्रित होकर वार्षिक बैठक या यूं कहे की सम्मेलन कर रहे थे जहां उन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विराट धरना और प्रदर्शन की धमकी देते हुए कहा कि वह अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपती और प्रधानमंत्री से मिलेंगे यदि वे नहीं माने तो आने वाले 2024 के चुनाव में नोटा का बटन दबाकर अपनी एस असंतुष्टि और नाराजगी जाहिर करेंगे उनकी 21 सूत्री मांगों में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा, आधुनिक तकनीकी को दुरुस्त करने की व्यवस्था, रिटायर्ड पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को अभिकर्ता ना बनाने की मांग, पोस्ट ऑफिस के काम में विलंब ना हो, उनका कमीशन परसेंटेज बढ़ाया जाए प्रत्येक अभिकर्ता को आइडेंटी कार्ड दिया जाए, अभिकर्ताओं को संदेश वाहक बनाया जाए जरूरत पड़ने पर कुछ और सरकारी काम देकर उन्हें स्पेशल भत्ता दिया जाए एजेंसी का नवीकरण लाइफटाइम के लिए हो, 20 वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवा दे चुके अभिकर्ताओं को पेंशन और मेडिकल सुविधा सरकार की तरफ से दी जाए जैसी अन्य मांगे भी हैं। प्रस्तुत है सहयोगी मुकेश लाल के साथ पंकज सिंह की रिपोर्ट धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड से
Posted inJharkhand