जी हां कोयले की राजधानी और माफियाओं का शहर धनबाद अब फैशन , डिजाइनर, और मनोरंजन का शहर भी बनेगा । ये कहना है संयोजक मयूर का सोमवार को वेडिंग बेल होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी सितंबर महीने में आयोजित होने जा रहा हैं फैशन किंग एंड क्वीन शो एवं म्यूजिकल नाइट। इस शो के मुख्य संयोजक कैब बेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक मयूर नंदन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस शो के लिए आगामी 16 सितंबर को वेडिंग वेल्स धनबाद में ऑडिशन आयोजित होने जा रहा है जिसमे कोई भी अपनी किस्मत आजमा सकता है। तथा मुख्य शो का आयोजन सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में होना सुनिश्चित हुआ हैl आयोजक नंदन जी ने कहा कि धनबाद में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उनका खोज करके उन्हे मंजिल तक पहुंचाना है आगे मयूर जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि KK कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के अध्यक्ष श्री रवि चौधरी जी तथा निदेशक श्री Richi Ravi के प्रोत्साहन के बल पर ही इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे भाग लेने देश ही नहीं विदेश से भी मॉडल तथा सुपर मॉडल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे हैं और इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है की इस कार्यक्रम को अपने गीत संगीत से सजाने आ रही है बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुरों की मलिका ज्योतिका टंlगड़ी, जो आज की मशहूर गायिका बनी हुई हैl कार्यक्रम में यूक्रेन की मॉडल Kseniia तथा ट्रांसजेंडर मॉडल आरोही का भी आगमन होने जा रहा हैl साथ ही mrs.एशिया हिना kaushar तथा मिस इंडिया रूमl मुखर्जी के अलावे 25 से भी अधिक प्रोफेशनल मॉडल तथा सुपर मॉडल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे हैं lइनके अलावे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारने जा रहे हैं फेमस यूट्यूब मनोज दे एवं ज्योति श्री Dey साथ ही बहुत चर्चित मोटिवेशनल स्पीकर अंकुर नंदन का आगमन भी होगाl आज के इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक श्री मयूर नंदन ने वेडिंग बेल्स के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त कीl इस प्रेस वार्ता में पत्रकार बंधुओ के अतिरिक्त प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डी श्री मयूर नंदन, श्रीमती पूनम यादव ,मीना सिंह ,अंकुर नंदन ,एसपी सिंह ,सुमन ,समृद्धि श्री, मॉडल पीयूष, मॉडल रत्नेश कुमार sinha, दीपक कुमार, अनेक सिंह तथा अनय लोगों ने भाग लियाl
Posted inJharkhand