आज दिनांक- 28/08/2023,दिन-सोमवार को पवित्र सावन महीना का अंतिम सोमवारी को ग्राम पचडा़ एवं सिझुवा के तमाम भक्तगणों,महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों ने शिव मंदिर पचड़ा के प्रांगण से भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगाकर और माता टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया । तत्पश्चात बड़की नदी (कजरा नदी) से विधिवत पूजा अर्चना करके जल उठाकर पुनः शिव मंदिर पचड़ा के प्रांगण में गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते और भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए,शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जला अभिषेक किये और भोलेनाथ से प्रार्थना किये कि,हे भोलेनाथ हमारा पूरे भारत देश रोग मुक्त रहे और सुख-समृद्धि एवं शांति से भरा रहे । इस जल यात्रा में पंचायत पचड़ा के माननीय मुखिया के दिशा निर्देश और समाजसेवीयों एवं बुद्धिजीवियों के पहल अनुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल यात्रा में अपना-अपना अहम भूमिका दिए । इस जल यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत पचडा के माननीय मुखिया- श्री महेश प्रसाद साव,वार्ड सदस्य- सुरेश कुमार साव,गोवर्धन साव,छोटन पासवान,पूर्व उप मुखिया- कृष्णकांत कुमार,संतोष कुमार साहू,छोटेलाल कुमार,तेजो साव,आदित्य साव,पप्पू प्रजापति,कोमल कुमार,प्रकाश कुमार,सुरेंद्र कुमार साव,पप्पू कुमार,शिव मंदिर पुजारी- मनोज पंडित जी,रूपलाल साव एवं तमाम सैकड़ो श्रद्धालुओं ने इस कलश यात्रा में शामिल हुए ।
Posted inJharkhand