उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक ज्वेलर्स को एक सोने के सिक्के की कीमत 12 लाख रुपये चुकानी पड़ी। दरअसल, गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ज्वेलर्स संतोष कुमार वर्मा को कहीं से जानकारी मिली कि खजनी थाना क्षेत्र में उनवल के रहने वाले एक युवक के पास 109 सोने के सिक्के हैं। उन्हें वो कम कीमत पर बेच रहा है। इसके बाद ज्वेलर्स ने उससे संपर्क किया और सोने का एक सिक्का लिया। उसने कहा कि सिक्के की जांच करा लीजिए। हमारे पास ऐसे 109 सिक्के हैं। इनकी कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा है, क्योंकि इनको मार्केट में नहीं बेचा जा सकता। इसीलिए हम इन्हें कम कीमत पर देने को तैयार हैं। इनके बदले आपको सिर्फ 12 लाख रुपये देने होंगे। इस पर ज्वेलर्स राजी हो गया। *क्या है पूरा मामला? पुलिस के मुताबिक, ज्वेलर्स ने सिक्के की जांच कराई, तो पहला सिक्का सही मिला। इसके बाद उसने 108 सिक्के और लिए। जब इन सिक्कों को लेकर वो घर पहुंचा और जांच की तो पता चला कि वो नकली हैं। खुद को ठगा महसूस करने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
Posted inNational uttarpradesh