पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवारी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में शिव भक्त सिद्धपीठ रजरप्पा पहुंचे।जहां मां के मंदिर के निकट कल कल कर बहता पवित्र दामोदर भैरवी संगम स्थल से संकल्प कर जल उठाया।इस दौरान शिव भक्तों की टोली बाबा के भजनों पर झूमते नाचते देखे गए। रजरप्पा से रामगढ़ तक पूरे रास्ते में शिव भक्तों के सेवा के लिए जगह जगह स्टॉल लगाए गए थे जहां फल,फूल, शर्बत,पानी के साथ कई सेवाएं दी जा रही थी। मालूम हो कि जिले भर और आसपास के कई गांव के लोग जल उठाकर अपने नजदीकी शिवालय में बाबा को जल अर्पण करतें है इसको लेकर लोग मध्य रात्रि से ही रजरप्पा जाना शुरू कर देते हैं ।मौके थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने बताया की अंतिम सोमवार की यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
Posted inJharkhand