तू खुल तू बोल नामक एक बच्चों का कार्यक्रम रखा। निहारिका श्रीवास्तव ने जो खुद छात्रा हैं, निहारिका ने बतलाया आज समाज में जिस तरह फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी चीजें अश्लीलता परोस रही है ,लोग अपने साहित्य,कला,खेल से दूर हो रहे हैं ,इन बातो को देखते हुए एक प्रयास किया है कार्यक्रम में छात्र एवम छत्राए ने नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया।
Posted inJharkhand
धनबाद – तू खुल, तू बोल। सहजानंद हॉल गूंज उठा
