बिहार/जमुई।आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक बरहट प्रखंड क्षेत्र के कटौना बाईपास के समीप स्थित साई मैरिज हाल के प्रांगण में प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पत्रकार हित को ध्यान में रखकर सरकार से जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून और बीमा योजना लागू करने का मांग किया गया।साथ ही पत्रकार बीमा योजना को सभी पत्रकारों के लिए सुलभ बनाने का भी अनुरोध किया गया। प्रदेश सचिव सह प्रभारी जिलाध्यक्ष डा. विभूति भूषण ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है। अपराधियों द्वारा पत्रकारों की हत्या की जा रही है। आए दिन पत्रकारों के साथ मारपीट और समाचार संकलन के पश्चात अपने पक्ष में खबर लिखने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है। निर्माण कार्य कर रहे लोगो अथवा अन्य लोगों के हिसाब से खबर का प्रकाशन नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। जिसके कारण पूरे पत्रकार समुदाय में भय और दहशत का माहौल है। ऐसे में खबरों का संकलन और प्रशासन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी अलग-अलग प्रखंड में बैठक करके सभी पत्रकार साथियों को एकजुट किया जा रहा है। ताकि सरकार पर अपने अधिकारों को लेकर दबाव बनाया जा सके। सभी पत्रकार साथियों को आपसी भेदभाव बुलाकर एकजुट होना होगा। क्योंकि एकता में ही बल है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा, हेमंत कुमार, हरिओम कुमार, विपिन कुमार,प्रेम कुमार दांगी, धीरज कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार,संजय कुमार शर्मा, विजय कुमार ,गोपाल पांडेय, वीरेंद्र कुमार, सदानंद पंडित, धनंजय कुमार आमोद, संजीत कुमार, राजीव कुमार, राजीव रंजन समेत संगठन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
Posted inBihar